MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

मध्यप्रदेश पुलिस का जन-जागरूकता अभियान “नशे से दूरी है जरूरी”, 15 से 30 जुलाई तक प्रदेशभर में चलेगा विशेष मुहिम

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा के मार्गदर्शन में यह अभियान पुलिस मुख्यालय की नारकोटिक्स विंग द्वारा चलाया जा रहा है।
मध्यप्रदेश पुलिस का जन-जागरूकता अभियान “नशे से दूरी है जरूरी”, 15 से 30 जुलाई तक प्रदेशभर में चलेगा विशेष मुहिम

Head Constable Arvind Raghuvanshi saved the lives of 45 passengers

प्रदेश को नशामुक्त बनाने की दिशा में मध्यप्रदेश पुलिस ने एक वृहद जन-जागरूकता अभियान “नशे से दूरी – है जरूरी” की शुरुआत की है। यह अभियान 15 से 30 जुलाई 2025 तक पूरे राज्य में संचालित किया जाएगा। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा के मार्गदर्शन में यह अभियान पुलिस मुख्यालय की नारकोटिक्स विंग द्वारा चलाया जा रहा है।

किशोरों और युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (नारकोटिक्स) के. पी. वेंकटेश्वर राव के अनुसार इस अभियान का उद्देश्य मुख्यतः किशोरों और युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना, उन्हें इस लत से दूर रखना तथा जो लोग पहले से नशे की गिरफ्त में हैं, उन्हें उचित परामर्श और सहयोग प्रदान कर पुनर्वास की दिशा में मार्गदर्शन देना है।

जन-जागृति फैलाने का कार्य

इस जन-जागरूकता अभियान में विभिन्न शासकीय विभाग, गैर-सरकारी संगठन (NGO), धर्माचार्य, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, और ग्राम एवं नगर सुरक्षा समितियाँ सक्रिय रूप से भाग लेंगी। इनके सहयोग से समाज के हर वर्ग तक संदेश पहुँचाया जाएगा कि नशा केवल व्यक्ति ही नहीं, पूरे समाज को प्रभावित करता है, और इससे दूरी रखना नितांत आवश्यक है। यह अभियान स्कूलों, कॉलेजों, सार्वजनिक स्थलों तथा डिजिटल माध्यमों के ज़रिए जन-जागृति फैलाने का कार्य करेगा।