भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव 2022 को लेकर राजनीतिक दलों में गहमागहमी बढ़ गई है। तारीखों का ऐलान कर दिया गया है, चुनाव के तारीखों के ऐलान के साथ ही शहरी इलाकों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। अब इसके साथ ही प्रदेश के 16 नगर निगम में महापौर उम्मीदवारों के नाम पर बीजेपी और कांग्रेस में मंथन लगभग पूरा हो चुका है, 10 जून तक दोनों ही इन नामों की सूची जारी कर देंगे, वही 09 जून को भोपाल पीसीसी में होने जा रही कांग्रेस की अहम बैठक में संभावितों के नाम पर आखरी मुहर लग जाएगी। सूत्रों की माने तो नगर निगम की कई सीटों पर सिंगल और कुछ पर दो नामों का पैनल तैयार किया गया है, इन नामों पर फाइनल मुहर पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ लगाएगे।
यह भी पढ़ें… MP News: चीट फंड कंपनी सहारा के खिलाफ फिर शुरू होगा आंदोलन, काँग्रेस ने बनाई रूपरेखा
मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव दो चरणों में होंगे, पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को डाला जाएगा, दूसरे चरण का चुनाव 13 जुलाई को होगा, पहले चरण का चुनाव परिणाम 17 जुलाई को आएगा, वहीं दूसरे चरण का रिजल्ट 18 जुलाई को जारी किया जाएगा। सूत्रों की माने तो पिछले कई दिनों से जारी मंथन के बाद प्रदेश के 16 निकायों में कांग्रेस के महापौर उमीदवार के तौर पर इन नामों की लिस्ट तय की गई है इनमें से नाम अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 09 जून को पीसीसी में होने वाली बैठक में फाइनल करेंगे। फिलहाल सूत्रों की माने तो इंदौर से संजय शुक्ला, उज्जैन से महेश परमार, सागर से निधि सुनील जैन, बुरहानपुर से गौरी दिनेश शर्मा, ग्वालियर से सतीश शोभा सिकरवार, देवेंद्र रीमा शर्मा, भोपाल से विभा पटेल और संतोष कंसाना, मुरैना से राजेन्द्र शारदा सोलंकी और अनिता चौधरी, जबलपुर से जगत बहादुर सिंह, सोरभ शर्मा, रीवा से कविता पांडे, सिंगरौली से रेणु शाह, अमित द्विवेदी, छिंदवाड़ा से विक्रम यहाके, रतलाम से मयंक जाट और राजीव रावत, देवास से कविता प्रदीप चौधरी, कटनी से मिथलेश राजकुमारी जैन और श्रेया रौनक खंडेलवाल, खंडवा से निशा यादव के नाम लिस्ट में शामिल किए गए है, वही इन नामों पर अंतिम फैसला 09 जून की बैठक में होगा।