भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| उपचुनाव (Byelection) को लेकर चल रही जोर आजमाइश के बीच एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कथित ऑडियो वायरल (Audio Viral) होने से हड़कंप मच गया है| ऑडियो में एक शख्स पुलिस द्वारा गाडी पकड़ने पर भड़कते हुए अधिकारी पर दबाव बना रहा है और गाड़ी नहीं छोड़ने पर वी मधुकुमार जैसा हाल करने की धमकी दे रहा है|
वायरल हो रहा ऑडियो का सबंध शहडोल जिले (Shahdol) से बताया जा रहा है| ऑडियो में एक तथाकथित कबाड़ी बात कर रहा है, जिसमें कबाड़ी फ़ोन पर धमकाते हुए वरिष्ठ अधिकारी को अपनी गाड़ी छोड़ने कह रहा है। दोनों के बीच की बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है| शख्स अधिकारी से कह रहा है कि नंबर एक का माल पकड़ रहे हैं, ऐसा न हो कि वी मधुकुमार जैसा हाल आपका भी हो जाए, मेरे पास वीडियो है, जो आपसे पैसे की लेनदेन की जो बात हुई है उसको पूरी वीडियो ग्राफ़ी है| आप मेरी गाडी छुडवाइये नहीं तो आपका नुकसान हो जाएगा| मेरा ईमानदारी का माल है| मैं ऊपर तक शिकायत करूंगा, सबको व्हाट्सएप करूंगा|
उल्लेखनीय है कुछ माह पूर्व वरिष्ठ IPS वी मधुकुमार का लिफाफे लेता एक वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद सरकार ने कार्यवाही करते उन्हें ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के पद से हटा दिया था। यह ऑडियो दो तीन माह पूर्व का बताया जा रहा| एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है|