Sat, Dec 27, 2025

मध्यप्रदेश : प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार BJP की राज्यसभा उम्मीदवार

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
मध्यप्रदेश : प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार BJP की राज्यसभा उम्मीदवार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने भी अपने एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है, बीजेपी ने प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार के नाम की मध्यप्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर घोषणा की है। गौरतलब है कि  प्रदेश की 3 राज्यसभा सीटें अगले महीने खाली हो रही हैं, इन्हीं सीटों को लेकर कांग्रेस ने विवेक तंखा के नाम की घोषणा की है वही बीजेपी ने रविवार शाम कविता पाटीदार के नाम की सूची जारी की, विधायकों के मौजूदा संख्याबल के हिसाब से 2 सीटें बीजेपी और 1 सीट कांग्रेस को मिलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें…मध्यप्रदेश : सोमवार को भरेंगे नामांकन, कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार विवेक तंखा

बीजेपी उम्मीदार कविता पाटीदार के पिता स्वर्गीय भेरुलाल पाटीदार पूर्व में मंत्री रह चुके हैं। इसके साथ ही ओबीसी वर्ग से आती है। इसी का फायदा इन्हें मिल रहा है। कविता पाटीदार प्रदेश महामंत्री बनने से पहले इंदौर जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी है और वर्तमान में वह भाजपा प्रदेश महामंत्री है।