मध्यप्रदेश: अग्निपथ योजना का MP में नहीं कोई विरोध, प्रदेश में पूरी तरह शांति-गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

Published on -
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अग्निपथ पर भारत बंद को लेकर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि एमपी में पूरी तरह से शांति है, वही कांग्रेस के इस योजना के विरोध में गृह मंत्री ने कहा कि ईडी के मामलें में जो छीछलेदार हो रही है उसमें अपने वीर को बचाने के लिए कांग्रेस के लोगों ने अपने वीरों का सहारा लिया है, जब जब देश में कोई अच्छी चीज होती है तब तब देश में भ्रम फैलाने की स्थिति बनती है, भारतीय सेना को सशक्त और मजबूत बनाने का संकल्प था और उसी में भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें… MP : दुबई से किया गया था सांसद प्रज्ञा को जान से मारने की धमकी देने वाला कॉल

वही युवाक कांग्रेस के ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल देने के मामलें में गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस में बुजुर्ग नौजवानों को आगे आने ही नहीं दे रहे हैं, बुजुर्गों ने नौजवानों को बोल दिया है कि आपको हम आगे नहीं आने देंगे और यही वजह है कि कांग्रेस में युवा अब सड़क पर उतर आए है, वही गृह मंत्री ने नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर कहा कि हमारे पास में सभी नगर निगम की फीड आ गई है भारतीय जनता पार्टी सभी स्थानों पर जीत दर्ज करने वाली है नगर पालिका नगर पंचायतों में भारतीय जनता पार्टी जीत की ओर आगे बढ़ रही है हम सब लोग मिलकर लड़ रहे हैं, कोई भी दिक्कत है तो सब मिलकर बात करेंगे और सख्त निर्देश है कि आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को चुनाव नहीं लड़ने देंगे।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News