मध्यप्रदेश : भोपाल-प्रतापगढ़ समेत 8 ट्रेनों का समय बदला

mp rail news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। ट्रेन से सफर में निकलने से पहले एक बार टाइम टेबल चेक कर ले दरअसल 1 अक्टूबर यानी शनिवार से कई ट्रेन के समय में बदलाव किया है। भोपाल से होकर और आने-जाने वाली भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस समेत 8 ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है। इनके समय में 5 से लेकर 15 मिनिट तक फर्क पड़ेगा।

यह भी पढ़ें….आईएएस नियाज़ खान का ट्वीट, हिन्दू धर्म को लेकर कही यह बात

इन ट्रेनों के समय बदले

गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस रात 9 बजे की जगह अब रात 8.55 बजे भोपाल स्टेशन से रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संत्रागाछी एक्सप्रेस अब दोपहर 2.40 बजे की जगह अब दोपहर 2.25 बजे रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस शाम 6.10 बजे की जगह अब शाम 6.20 बजे भोपाल स्टेशन से रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 01883 बीना-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल दोपहर 11.20 बजे के स्थान पर दोपहर 12.15 बजे बीना स्टेशन से प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 12184 प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस सुबह 8.35 के स्थान पर सुबह 8.30 बजे भोपाल स्टेशन पर आएगी।
गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस शाम 5.20 बजे के स्थान पर शाम 4.55 बजे भोपाल स्टेशन पर आएगी।
गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस सुबह 7.10 बजे के स्थान पर सुबह 7.5 बजे भोपाल स्टेशन पर आएगी।
गाड़ी संख्या 22170 संत्रागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस से रात 8.10 बजे के स्थान पर रात 8.5 बजे रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंचेगी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur