मध्यप्रदेश : 12 सीनियर IAS अधिकारियों के तबादले

Published on -
ias transfer 2024

BHOPAL NEWS : मध्यप्रदेश में 12 सीनियर IAS अधिकारियों के तबादले किए गए है,
गृह विभाग के ACS राजेश राजौरा को उपाध्यक्ष एनवीडीए,जल संसाधन विभाग के ACS का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है वही एस एन मिश्रा को कृषि उत्पादन आयुक्त ,ACS अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग अनुसूचित जाति कल्याण विभाग बनाया गया, आईएएस अजीत केसर संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान, ACS धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग,पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण दिया गया है वही आईएएस संजय दुबे को PS गृह विभाग,ऊर्जा विभाग,नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग बनाया गया है, आईएएस दीपाली रस्तोगी को PS सहकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिला है तो वही अमित राठौर को PS वाणिज्यिक कर विभाग बनाया गया है, आईएएस मनीष सिंह को PS वित्त विभाग दिया गय है, आईएएस तरुण कुमार पिथौड़े को संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण ,एमडी राज्य भंडार गृह निगम बनाया गया है, वही रौशन कुमार सिंह संचालक जनसंपर्क बनाए गए है, गुंचा सनोबर अपर आयुक्त भुअभिलेख एवं स्थाई बंदोबस्था ग्वालियर बनाई गई है वही शीला दाहिमा को उप सचिव सहकारिता विभाग बनाया गया है, इसके साथ ही प्रताप नारायण यादव को प्रबंध संचालक राज्य नागरिक आपूर्ति निगम बनाया गया है।

जारी आदेश 

मध्यप्रदेश : 12 सीनियर IAS अधिकारियों के तबादलेमध्यप्रदेश : 12 सीनियर IAS अधिकारियों के तबादलेमध्यप्रदेश : 12 सीनियर IAS अधिकारियों के तबादले


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News