मध्यप्रदेश नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव: BJP ने की बूथ विजय संकल्प अभियान की शुरुआत

बीजेपी सांसद

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर शुक्रवार से बीजेपी मैदान में उतर गई, बीजेपी ने बूथ विजय संकल्प अभियान का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद भोपाल में बूथ क्रमांक 1260 पर पहुंचे और उन्होंने बूथ समिति की बैठक में भाग लिया। भोपाल में शुक्रवार को बूथ विजय संकल्प दिवस का आगाज करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, जो गांव शहर का विकास करेगी, निकाय चुनाव में विजय का संकल्प पूरा होगा। ऐसी कोई योजना नहीं है, जो गरीबों तक न पहुंची हो। हर वर्ग का कल्याण सरकार का लक्ष्य है, बीजेपी में प्रत्याशी कमल का फूल होता है, वह खिलेगा।

यह भी पढ़ें…. BJP जिला अध्यक्ष की निर्वाचन आयोग में शिकायत

सीएम ने यह भी कहा कि हमारे प्रत्याशी घोषित नहीं हुए है, लेकिन प्रदेश में आज प्रयास शुरू हो गया है। क्योंकि हम विकास और जनता की सेवा करने वाली पार्टी है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रदेश की सरकार ने भी विकास और जनता के कल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। सरकार की योजनाओं को बेहतर तरीके से तब ही पहुंचाया जा सकता है, जब स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी के लोग जीत कर आए। हर बूथ पर कार्यकर्ता जुट गया है। जनता से संवाद और सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur