भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा 07 सितम्बर 2022 से ‘‘भारत जोडो यात्रा’’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक प्रारंभ की जा चुकी है। कांग्रेस की यह भारत जोड़ो यात्रा दिनांक 24 नवम्बर 2022 को मध्यप्रदेश पहुंचेगी, एमपी में प्रवेश करते हुए यह यात्रा महत्चपूर्ण पड़ाव बुरहानपुर, खण्डवा, बड़वाह, इंदौर, उज्जैन, आगर-मालवा होते हुए राजस्थान में प्रवेश करेगी। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ.विक्रांत भूरिया ने राहुल गांधी के नेतृत्व में प्रारंभ की की गई इस भारत जोड़ो यात्रा के मध्यप्रदेश में प्रवेश से अंत तक पूर्ण सफल बनाने के लिए युवा कांग्रेस की ओर से प्रदेश के सभी जिलों में प्रदेश एवं जिला समन्वयक नियुक्त किए हैं।
यह भी पढ़ें…. भोपाल : हैदराबाद से भोपाल होकर आगरा जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप
प्रदेश समन्वयक के रूप में मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अभिषेक परमार, जिला समन्वयक श्योपुर-अनिरूद्व रावत,मुरैना-रवि उपाध्याय, भिंड -शालू पुरोहित, ग्वालियर ग्रामीण-कपिल गुर्जर, ग्वालियर शहर-हर्षवर्द्वनसिंह भदौरिया, शिवपुरी-अमित शिवहरे, गुना-अपूर्व भार्गव, अशोकनगर-विशाल रघुवंशी, दतिया-विष्णुप्रतापसिंह, देवास-जितेन्द्रसिंहगौड़, शाजापुर-सिकरवार, रतलाम-मयंक जाट, आगर-मालवा-पीयूष पालीवाल, मंदसौर-प्रकाशचन्द्र पटेल, नीमच-भानुप्रताप राठौड़, उज्जैन-भरतशंकर जोशी, इंदौर-ग्रामीण-दौलत पटेल, इंदौर शहर-रमीज़ खान, धार-अब्दुल करीम कुरैशी, अलीराजपुर-दीपक भूरिया, झाबुआ-विजय भाबर, खरगौन-प्रशांत भाल्से, बड़वानी-आदित्य गोयल, खण्डवा-विशाल सोनी,बुरहानपुर-उबैद उल्ला,भोपाल ग्रामीण-गोपिल कोटवार,भोपाल शहर-नरेन्द्र यादव,सीहोर-राजकुमार यादव, रायसेन-विकास शर्मा, राजगढ़-हेमेन्द्रसिंह चौहान, विदिशा-वैभव भारद्वाज,बैतूल-अमरदीप बुनकर, होशंगाबाद-हुजे़फा बोहरा,हरदा-राहुल जायसवाल, सागर-राहुल चौबे,दमोह-मंजीत यादव,पन्ना-स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी, छतरपुर-लोकेन्द्र प्रताप वर्मा, टीकमगढ़-देवेन्द्र भास्कर, निवाड़ा-रत्नेश अवस्थी,जबलपुर ग्रामीण-पारस जैन, जबलपुर शहर-जतिन राज, कटनी-दिव्यांशु मिश्रा, नरसिंहपुर-हितेश ठाकुर, छिंदवाड़ा-एकलव्य अहाके, सिवनी-आनंद पंजवानी,मंडला-आशीष जैन, बालाघाट-तबरेज खान,डिण्डौरी-शिवराजसिंह ठाकुर, रीवा-आशुतोष तिवारी, सिंगरौली-सूर्या द्विवेदी, सीधी-देवेन्द्र सिंह (दादू), सतना-मशहूद अहमद (शेरू), उमरिया-बृजेन्द्रसिंह गहरवार, शहडोल-अनुपम गौतम, अनूपपुर-श्यामकुमार (गुड्डू) चौहान, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा के जिला समन्वयक होंगे।