महाकुंभ प्रयागराज-भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी काकीनाडा टाउन-दानापुर-विजयवाड़ा कुंभ मेला विशेष ट्रेन

इस विशेष ट्रेन में 9 शयनयान श्रेणी एवं 8 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के डिब्बे सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

Published on -

BHOPAL NEWS : रेल प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं एवं यात्रियों को सुगम, सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कुंभ मेला विशेष ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। इसी कड़ी में, गाड़ी संख्या 07095/07096 काकीनाडा टाउन-दानापुर-विजयवाड़ा कुंभ मेला विशेष ट्रेन ( 01-01 ट्रिप ) चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी।

गाड़ी संख्या 07095 काकीनाडा टाउन-दानापुर कुंभ मेला विशेष ट्रेन (01 ट्रिप)

गाड़ी संख्या 07095 काकीनाडा टाउन-दानापुर कुंभ मेला विशेष ट्रेन 08 फरवरी 2025 (शनिवार) को काकीनाडा टाउन स्टेशन से दोपहर 14.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन दोपहर 13.30 बजे इटारसी एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 10.00 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

MP

गाड़ी संख्या 07096 दानापुर-विजयवाड़ा कुंभ मेला विशेष ट्रेन (01 ट्रिप)

गाड़ी संख्या 07096 दानापुर-विजयवाड़ा कुंभ मेला विशेष ट्रेन दिनांक 10 फरवरी 2025 (सोमवार) को शाम 14.15 बजे दानापुर स्टेशन से प्रस्थान कर, अगले दिन सुबह 09.30 बजे इटारसी एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 04.00 बजे विजयवाड़ा स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी के हाल्ट

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सामलकोट जंक्शन, निदादवलू जंक्शन, तडेपल्लिगुडेम, एलुरु, विजयवाड़ा जंक्शन, मधिरा, खम्मम, डोर्नाकल जंक्शन, महबूबाबाद, वारंगल, जमीकुंटा, पेद्दपल्ली, रामगुंडम, बेलमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह, चंद्रपुर, नागपुर जंक्शन, बैतूल, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच संरचना

इस विशेष ट्रेन में 9 शयनयान श्रेणी एवं 8 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के डिब्बे सहित कुल 22 डिब्बे होंगे। यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें। विशेष ट्रेनों के विस्तृत समय और ठहराव की विस्तृत जानकारी हेतु कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News