स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी महासंघ की महापंचायत, सरकार से मिले आश्वासन के बाद 15 दिन के लिए आंदोलन स्थगित

Published on -

BHOPAL NEWS : स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष अधिकारी कर्माचारियों द्वारा गठित स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी महासंघ के आव्हान पर विगत 23 मई से महा आंदोलन का आगाज किया था। जिसके चलते आज 29 मई 2023 को भोपाल के डॉ अम्बेडकर पार्क मैदान भोपाल मे आज पूरे प्रदेश से स्वास्थ्य , चिकित्सा शिक्षा, एवं आयुष विभाग के हजारों अधिकारी कर्मचारी पहुंचे।

आक्रोशित कर्माचारियों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी की 

महासंघ के घटक दलों के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार हमारी मांगे जेसे 90 %पॉलिसी, पदनाम परिवर्तन, सेकेंड ग्रेड पे, ग्रेडपे वेतनमान, रात्रिकालीन भत्ता, जोखिम भत्ता, संविदा नियमितीकरण, संचालनालय निर्माण पदोन्नति आदि मांगों के निराकरण के लिए हम सब एकजुट है और हमारी मांगे पूरी करना होगा। तत्पश्चात महासंघ के प्रतिनिधि मंडल को मुख्यमंत्री निवास बुलाया गया जहा महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने मालाए, पुष्पगुच्छ ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल की चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से चर्चा हुई, इसके बाद  15 दिन का समय दिया गया और कहा कार्यवाही जारी हे शीघ्र आदेश होंगे, इस अवधि में महासंघ की 41 सूत्रीय मांगों के आदेश जारी कर दिए जाएंगे। महासंघ के प्रतिनिधियों ने निर्णय लिया की आगामी आंदोलन 15 दिवस के लिए स्थगित कर दिया गया।

 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News