भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राज्य शासन ने आईएएस अफसरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपे हैं। सोमवार को जारी आदेश में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं पदेन अपर मुख्य सचिव विधि और विधायी कार्य विभाग (केवल निर्वाचन संबंधी कार्य के लिए) वीरा राणा को माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया है। राणा के प्रभार संभालने के बाद प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग माशिमं अध्यक्ष के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगी। इसी आदेश में कृषि उत्पादन आयुक्त शैलेंद्र सिंह को एसीएस उच्च शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। एक अन्य आदेश में अनुपम राजन उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और पदेन प्रमुख सचिव विधि और विधायी कार्य विभाग (केवल निर्वाचन संबंधी कार्य के लिए) के पद पर पदस्थ किया गया है।
मध्य प्रदेश में हुई बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, IAS अफसरों को किया गया इधर से उधर
Published on -