मलेरिया दिवस : MP का फिर बढ़ा मान, दिल्ली में मिला सम्मान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पिछले कुछ वर्षों से मध्य प्रदेश (MP News) में मलेरिया नियंत्रण (Malaria Control) पर प्रभावी ढंग से काम हो रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। इसका प्रमाण आज दिल्ली में मध्य प्रदेश को सम्मान के रूप में भी मिला। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने मलेरिया दिवस (Malaria Day) के मौके पर दिल्ली में मध्य प्रदेश को “सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन”( Certificate of Appreciation) दिया है।

मलेरिया नियंत्रण में मध्य प्रदेश को मिली उल्लेखनीय सफलता पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सराहना की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने मलेरिया दिवस पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश को “सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन” से सम्मानित किया। प्रदेश को सम्मान मिलने पर मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने मलेरिया नियंत्रण में राज्य को मिली उपलब्धि पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को बधाई दी।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....