भोपाल शहर के नगर निगम के अतिक्रमण अमले में काम करने वाली महिला कर्मियों के साथ पुरुष कर्मचारियों द्वारा छेड़छाड़ और उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है। अतिक्रमण प्रभारी उन्हें दो-दो की टीम बनाकर मौके पर भेजते हैं, वाहन में जगह कम होने पर पुरुष कर्मचारियों के साथ बैठना पड़ता है, इस दौरान महिला कर्मचारियों के साथ पुरुष कर्मचारी द्वारा छेड़छाड़ की जाती है।
शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं
महिला कर्मियों का कहना है अभद्र व्यवहार का विरोध करने पर उनका वेतन काट लिया जाता है। इस संबंध में महिला कर्मियों ने नगर निगम आयुक्त और अपर आयुक्त से भी शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। जबकि भोपाल नगर निगम में महापौर खुद एक महिला है,

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने नोटिस किया जारी
मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कमिश्नर, नगर निगम, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।