भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते रेल संरक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई गाड़ियों को निरस्त तो कई गाड़ियों को आंशिक निरस्त किया गया है। 27 दिसंबर को प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12422 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस एवं 14624 फिरोजपुर-छिंदवाड़ा एक्सप्रेस को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त किया गया है। 29 दिसंबर को प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12421 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस को भी निरस्त किया गया है। 27 दिसंबर को को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस धुरी स्टेशन पर निरस्त होगी।
Dabra News : असुरक्षित बालिकाओ का आत्मरक्षा शिविर, नही सुन रही पुलिस
सोमवार को बदले मार्ग से आएगी शताब्दी एक्सप्रेस
आगासोद-बीना के मध्य फ्लाईओवर ब्रिज पर गर्डर चढ़ाने के लिए 27 दिसंबर को छह घंटे का मेगा ब्लाक लिया गया है। इसके चलते शताब्दी सहित कुछ गाड़ियों का मार्ग बदला गया है। गाड़ी संख्या 12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आगासोद-मालखेड़ी-बीना रानी कमलापति स्टेशन पर आएगी। गाड़ी संख्या 12645 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन मिलेनियम एक्सप्रेस, 12807 विशाखापत्तनम-हजरत निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस, 12651 मदुरै-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस बदले मार्ग बीना-महादेवखेड़ी-आगासोद होेकर गंतव्य को जाएंगी। गाड़ी संख्या 12782 हजरत निजामुद्दीन-मैसूर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस झांसी मण्डल में नियंत्रित कर चलाया जाएगा।