महिला सुरक्षा शाखा द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन 10 दिसंबर को, DGP कैलाश मकवाना करेंगे समापन

दौड़ का शुभारंभ सुबह 9:00 बजे न्‍यू रविन्‍द्र भवन के सामने स्थित ग्राउंड से महापौर, नगर निगम भोपाल मालती राय तथा समापन दोपहर 11:00 बजे बोट क्‍लब पर पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा करेंगे।

Published on -

BHOPAL NEWS : मध्यप्रदेश शासन द्वारा “हम होंगे कामयाब” जागरूकता अभियान के अंतर्गत लिंग आधारित हिंसा के उन्मूलन के लिए एक विशेष मैराथन दौड़ का आयोजन मानव अधिकार दिवस के अवसर पर 10 दिसंबर 2024 महिला सुरक्षा शाखा पुलिस मुख्‍यालय द्वारा किया जा रहा है।

DGP करेंगे समापन 

दौड़ का शुभारंभ सुबह 9:00 बजे न्‍यू रविन्‍द्र भवन के सामने स्थित ग्राउंड से महापौर, नगर निगम भोपाल मालती राय तथा समापन दोपहर 11:00 बजे बोट क्‍लब पर पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा करेंगे। यह मैराथन दौड़ प्रात: 9:00 बजे न्‍यू रविन्‍द्र भवन के सामने स्थित ग्राउंड से प्रारंभ होकर बोट क्‍लब पर प्रात: 11:00 बजे समाप्‍त होगी।

25 विभाग होंगे शामिल 
मध्‍यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे 16 दिवसीय लिंग आधारित हिंसा के उन्‍मूलन के लिए हम होंगे कामयाब जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में शासन के 25 विभागों ने सहभागिता सुनिश्चित की है। इस आयोजन का उद्देश्य लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ जनजागरूकता फैलाना और समाज में महिला सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को मजबूत करना है।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News