समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी की टिप्पणी से छिड़ा विवाद संसद तक पहुंच गया है बड़ी बात ये है कि इसपर समाजवादी पार्टी और इंडिया ब्लाक की पार्टियाँ चुप हैं लेकिन एनडीए और उसके घटक दल विरोध कर रहे हैं, मध्य प्रदेश में भी भाजपा ने इसपर विरोध जताया है और मौलाना को चेतावनी दी है।
मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने सपा सांसद डिंपल यादव पर की गई टिप्पणी को महिला समाज के लिए की गई अभद्र टिप्पणी कहा है, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा- मौलाना को अपनी औकात में रहना चाहिए, उन्होंने जिस शब्द का इस्तेमाल किया उसका अधिकार किसी भी मौलाना को ना पहले था ना आज है और ना कल रहेगा।
BJP विधायक रामेश्वर शर्मा की चेतावनी
BJP नेता ने कहा कि वो बेटी किसी की भी पत्नी हो सकती है किसी भी दल की नेता हो सकती है लेकिन वो भारत की बेटी पहले है इसलिए ये ध्यान रखना डिम्पल यादव भारत की बेटी है उनके बारे में जो शब्द मौलाना ने कहे हैं उसके लिए माफ़ी मांगनी होगी वर्ना इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे, भले ही वो सपा की नेता हैं लेकिन हमारी बहन है भारत की बेटी है।
दिल्ली की मस्जिद में सपा की बैठक से जुड़ा है विवाद
दरअसल पूरा मामला दिल्ली की एक मस्जिद में समाजवादी पार्टी के नेताओं की बैठक से जुड़ा है जिसमें सपा के नेताओं के साथ सपा सुप्रीमो सांसद अखिलेश यादव उनकी पत्नी डिंपल यादव, इकरा हसन सहित अन्य कई लोग शामिल हुए, मस्जिद में सियासी बैठक पर बवाल मच गाय और ये बवाल जब और बढ़ गया जब मौलाना साजिद रशीदी ने डिंपल यादव के पहनावे पर टिप्पणी दी।
मौलाना साजिद रशीदी ने की ये टिप्पणी
जानकारी के मुताबिक एक टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान मौलाना रशीदी ने मस्जिद में बैठक की अनुमति देने वाले इमाम को हटाने और सख्त कार्रवाई की मांग दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से की, वहीं उन्होंने डिंपल यादव की मौजूदगी और बिना सिर ढके मस्जिद में आने पर ऐतराज जताया, उन्होंने कहा कि क्या डिंपल ऐसे ही बिना सिर ढंके मंदिर जाती है, मौलाना के इस बयान पर बहस छिड़ गई है और उनका विरोध हो रहा है।
औकात में रहो मौलाना डिंपल यादव भारत की बेटी है… #aajtak #dimpleyadav pic.twitter.com/fZm8x6ZYRC
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) July 28, 2025





