Mon, Dec 29, 2025

MP Admission : छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, 16 नवंबर से शुरु होगी दूसरे चरण की काउंसलिंग, पहले चरण में आवंटित सीटों पर बढ़ाई गई प्रवेश की तारीख

Written by:Kashish Trivedi
Published:
MP Admission : छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, 16 नवंबर से शुरु होगी दूसरे चरण की काउंसलिंग, पहले चरण में आवंटित सीटों पर बढ़ाई गई प्रवेश की तारीख

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के शासकीय और निजी मेडिकल कॉलेज (medical colleges)  में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश (MBBS Admission) के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग (Counseling) जल्दी शुरू हो जाएगी। इसके लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है। दूसरे चरण की काउंसिलिंग 16 नवंबर को रिक्त सीटों की संख्या जारी होने के बाद शुरू होगी।

दरअसल मध्य प्रदेश में दूसरे चरण की काउंसिलिंग 16 नवंबर से शुरू होगी। उम्मीदवार 17 से 20 नवंबर तक अपने पसंदीदा कॉलेज और सीटों के लिए विकल्प ले सकेंगे। वहीं 23 नवंबर को सीटों का आवंटन किया जाना है।

बता दें कि उम्मीदवार आवंटित कॉलेज में 24 से 30 नवंबर तक प्रवेश ले सकेंगे। प्रवेश लेने वाले छात्र इसी अवधि में अपग्रेडेशन का विकल्प भी चुन सकते हैं। इससे पहले एमबीबीएस के पहले चरण की काउंसलिंग में सीटों का आवंटन 28 अक्टूबर को हुआ था। इसके बाद आवंटित सीटों पर प्रवेश की तारीख चिकित्सा शिक्षा संचालनालय द्वारा बढ़ाई गई है।

Read More : कर्मचारी-कॉलेज शिक्षकों के रिटायरमेंट उम्र पर आई बड़ी अपडेट, बढ़ाकर 65 वर्ष किए जाने की मांग, जानें अपडेट

इससे पहले यह तारीख 4 नवंबर थी जिसे बढ़ाकर 7 नवंबर किया गया था। एक बार फिर से इसे बढ़ाकर 11 नवंबर कर दिया गया है। अब पहले चरण की काउंसलिंग के बाद 11 नवंबर तक छात्र आवंटित सीटों पर प्रवेश ले सकेंगे।

मामले के संयुक्त संचालक चिकित्सा शिक्षा राजेंद्र शर्मा का कहना है कि ऑल इंडिया कोटे की सीट में प्रवेश की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। 15 नवंबर तक इन सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। ऑल इंडिया कोटा में प्रवेश की उम्मीद में बैठे उम्मीदवार प्रदेश के शासकीय और निजी कॉलेज में सीट आवंटित होने के बाद प्रवेश नहीं ले रहे हैं।

ऐसे 300 से ज्यादा उम्मीदवार है। जिन्होंने अब तक अपने प्रवेश की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है। जिसके बाद चिकित्सा शिक्षा संचालनालय द्वारा प्रवेश की तारीख को 11 नवंबर तक बढ़ाने का फैसला किया गया था।