MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा की तारीखों के एलान के बाद प्रदेश में चुनावी तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। इसी सिलसिले में राजधानी भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी के निर्देश पर मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया। मेडिकल बोर्ड का गठन चुनावी ड्यूटी में स्वास्थ्य की वजह से ली जाने वाली छूट के आवेदन की जांच करने के लिए किया गया है। बोर्ड प्रत्येक सप्ताह के सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को भोपाल के जय प्रकाश अस्पताल में कार्य करेगा।
मेडिकल बोर्ड के सदस्य
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश के मुताबिक सोमवार को डॉ. राकेश श्रीवास्तव को मेडिकल बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं डॉ. शाहवर खान मेडिकल विशेषज्ञ, डॉ. निशा मिश्रा नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. प्रमेंद्र शर्मा अस्थि रोग विशेषज्ञ के साथ डॉ. बलराम उपाध्याय आर.एम.ओ. को सदस्य बनाया गया है।
वहीं बुधवार को डॉ. योगेन्द्र श्रीवास्तव मेडीकल विशेषज्ञ, डॉ. नीलू गुप्ता नेत्र रोग विशेषज्ञ और डॉ. अभिषेक चतुर्वेदी अस्थि रोग विशेषज्ञ को सदस्य बनाया गया है।
जबकि शुक्रवार को डॉ. वी. के. दुबे मेडीकल विशेषज्ञ, डॉ. सीमा सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञ और डॉ. के. के. देवपुजारी अस्थि रोग विशेषज्ञ को सदस्य बनाया गया है।
आपको बता दें मेडिकल बोर्ड के इन सदस्यों द्वारा चुनाव के दौरान छूट लेने वाले आवेदकों को मेडिकल परीक्षण का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। वहीं मेडिकल बोर्ड प्रभारी शोभनाथ दूबे इस दौरान प्राप्त आवेदनों और जारी प्रमाण पत्रों का रिकॉर्ड रखेंगे।