झाबुआ में शीघ्र शुरू होगा मेडिकल कॉलेज, सीएम डॉ मोहन यादव ने बताई पूरी प्लानिंग

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग को झाबुआ मेडिकल कॉलेज के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से संबंधित आवश्यक अनुमतियों की प्रक्रिया जारी है।

Atul Saxena
Published on -

Medical College in Jhabua: मध्य प्रदेश के झाबुआ मेडिकल कॉलेज खोले जाने की घोषणा के बाद मुख्य सचिव और उप मुख्यमंत्री के अलग अलग बयानों ने संशय की स्थिति बना दी है लेकिन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज स्पष्ट कर दिया है कि झाबुआ में मेडिकल कॉलेज खुलेगा उन्होंने आज इसकी पूरी प्लानिंग भी बताई है।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लगातार ये कह रहे हैं कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए सरकार हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलना चाहती है , इसी क्रम में उन्होंने पिछले दिनों झाबुआ दौरे पर वहां एक मेडिकल कॉलेज खोले जाने की घोषणा की थी।

सीएस अनुराग जैन बोले हर जिले में मेडिकल कॉलेज जरूरी नहीं 

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद झाबुआ और आसपास के युवाओं में इस बात को लेकर उत्साह था लेकिन इसमें झटका तब लगा जब मुख्य सचिव अनुराग जैन ने ये कहा कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज जरूरी नहीं है, 10 मार्च को हुई बैठक में उन्होंने कहा था कि हर नए मेडिकल कॉलेज खोलने से अच्छा है अभी चल रहे मेडिकल कॉलेज में सीटों की संख्या बढ़ा दी जाये।

राजेंद्र शुक्ला ने विधानसभा में कहा झाबुआ में मेडिकल कॉलेज की योजना नहीं 

मुख्य सचिव ने बयान के बाद उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला  के बयान ने इसमें और संशय बढ़ा दिया , राजेंद्र शुक्ला ने विक्रांत भूरिया के प्रश्न का उत्तर देते  हुए विधानसभा में कहा कि झाबुआ में मेडिकल कॉलेज खोलने की अभी कोई योजना नही हैं।

सीएम डॉ मोहन यादव ने दूर किया संशय, बोले- शीघ्र खुलेगा 

अब जब ये मामला बढ़ने लगा तो मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बयान देकर सभी संशय दूर कर दिए, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि शीघ्र ही झाबुआ में मेडिकल कॉलेज आरंभ किया जाएगा। इसका संचालन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर द्वारा यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट के रूप में किया जाएगा।

DAVV के कुलगुरु ने सीएम से मिलकर जानी प्लानिंग  

मुख्यमंत्री डॉ. यादव से देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के कुलगुरू प्रोफेसर डॉ. राकेश सिंघई ने इस संबंध में मुख्यमंत्री निवास में भेंट कर चर्चा की। कुलगुरू डॉ. सिंघई ने बताया कि झाबुआ में आरंभ होने वाले मेडिकल कॉलेज का संचालन इंजीनियरिंग कॉलेज के भवन में होगा और जिला चिकित्सालय झाबुआ को इससे संबद्ध किया जाएगा।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News