सरकार-कर्मचारियों के बीच बैठक आज, मंत्री बोले ‘हर वचन निभाएंगे, विराट की तरह चौके-छक्के लगाएंगे’

Meeting-between-the-government-employees-today--Minister-pc-sharma-said-that-every-word-will-be-fulfilled

भोपाल| मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार हर वर्ग को साधने की दिशा में आगे बढ़ते हुए चुनाव में किये गए वादों को पूरा करने में जुटी हुई है| किसानों के बाद कर्मचारियों को सौगात देने की तैयारी है| मध्य प्रदेश में कर्मचारियों को केंद्र के बराबर महंगाई भत्ता मिलेगा|  राज्य सरकार ने लंबित 2 फीसदी डीए बढ़ाने की मंजूरी दे दी है| 1 जुलाई 2018 से कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा| वहीं सरकार बनने के बाद कर्मचारियों के साथ आज पहली बैठक होने जा रही है| जिसमे अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी|  मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के डीए बढाये जाने पर कहा कि वचन पत्र में शामिल सभी वचनों को सरकार पूरा कर रही है| आज तीन बजे  कर्मचारियों के मुद्दे को लेकर बैठक है जिसमें सभी बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी| संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर मंत्री शर्मा ने कहा कि 5 साल की सरकार है यह टेस्ट मैच की तरह काम करती है, सचिन ओर विराट की तरह जमेंगे ओर फिर चोक छक्के लगाएंगे |

सरकारी बंगलों की स्थितियों को लेकर भी जनसम्पर्क मंत्री ने चिंता जाहिर की और कहा कि बंगलो से रोजमर्रा की चीज़ें गायब हुई है | बंगलो से कुर्सी टेबल और ऑफिस के हिस्से जर्जर हालत में है| वहीं सरकार के 60 दिन का रिपोर्ट कार्ड जारी करने को लेकर उन्होने कहा कि ये रिपोर्ट कार्ड नही वचन पत्र है जिसमे किसान कर्ज माफी हो, बच्चियो की शादी में पैसे देने की बात हो, रोजगार की बात हो इंवेसमेन्ट की बात हो या 55 लाख किसानों के कर्ज माफी की बात हो| उन्होंने कहा 22 फरवरी को किसानों की कर्ज मुक्ति शुरु हो जाएगी| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News