माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली मध्य प्रदेश (MP) की पहली बेटी – मेघा परमार

सीहोर/अनुराग शर्मा. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से कुछ ही दूर बसे सीहोर जिले की बेटी ने एक ऐसा काम कर दिखाया है, जो इससे पहले आज तक मध्यप्रदेश की किसी बेटी ने नहीं किया था। जी हां एक छोटे से गांव से निकलकर इस बेटी ने अपने सपनों को पंख लगाकर दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा लहराया है। यहां हम बात कर रहे हैं मेघा परमार की, जो सीहोर जिले के गांव भोजनगर की रहने वाली हैं। मेघा परमार ने बुधवार को 29029 फीट की ऊंचाई को फतह कर न केवल तिरंगा फहराया बल्कि सीहोर की मिट्टी और पत्थर भी माउंट एवरेस्ट की चोटी पर रख दिए। मध्य प्रदेश की ओर से ये यह कारनामा करने वाली वह पहली महिला बन गई है, इस कार्य के लिए मेघा 22 मार्च को सीहोर से रवाना हुई और 29 हजार 29 फीट चोटी पर चढ़ाई की. 24 साल की मेघा परमार ने बुधवार की सुबह 10 बजकर 45 मिनिट पर पूर्ण की। मेघा ने देश का तिरंगा ध्वज तो फहराया ही लेकिन उस चोटी पर सीहोर की मिटटी और पत्थर भी रख दिए।

मेघा ने दिया आईएएस मोहंती को धन्यवाद


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News