मंत्री के सामने कांग्रेसी से बोली खनिज अधिकारी- ‘तुम्हारा पूरा खानदान रेत चुराता है’

भोपाल।
प्रदेश में कांग्रेस(congress) की सरकार बने भले ही डेढ साल से ज्यादा हो गया है, लेकिन अधिकारियों और नेताओं के बीच अब भी पटरी नही बैठ पा रही है। आए दिन विवाद की खबरे मीडिया(media) में सुर्खियां बन रही है। ताजा मामला शहडोल से सामने आया है जहां कमलनाथ सरकार (kamalnath sarkar)में खनिज मंत्री (Minister of Minerals)के सामने खनिज अधिकारी और कांग्रेसी भिड़ गए ।विवाद इतना बढ़ा की अधिकारी ने अपना आपा खो दिया और कांग्रेस नेता को अपशब्द कह डाले।अधिकारी ने कहा कि तुम्हारा पूरा खानदान रेत चुराता है।जिसको लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा।बाद में पुलिस ने बीच-बचाव किया और सबको शांत करवाया। इस दौरान वहां मौजूद कांग्रेसियों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, मध्यप्रदेश(madhypradesh) शासन के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल(pradeep jaiswal ) अधिकारियों की बैठक लेने शहडोल(shadol) पहुंचे थे। लेकिन इससे बैठक से पहले ही बवाल मच गया। यहां बैठक मे शामिल होने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खनिज अधिकारी फरहत जहां को घेर लिया और उन पर कांग्रेसियों के खिलाफ कार्रवाई के आरोप लगाए।कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने मंत्री के सामने खनिज अधिकारी और विभाग पर अवैध खनन कराने और बड़े माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया। इस दौरान दोनों के बीच जमकर बहस हुई। देखते ही देखते खनिज अधिकारी फरहत जहां और कांग्रेस पदाधिकारी प्रदीप सिंह व साकिर फारूकी के बीच विवाद की स्थिति बन गई। विवाद के बीच महिला खनिज अधिकारी ने अपना आपा खो दिया मंत्री के सामने ही कांग्रेसियों को अपशब्द कह डाले।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News