Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

अफसरों को मंत्री की चेतावनी- ‘व्यवस्था सुधार लें वरना..डैश-डैश-डैश’

भोपाल| मध्य प्रदेश में सत्ता में आने के बाद से ही कांग्रेस नेताओं की अधिकारियों से पटरी नहीं बैठ रही है, अक्सर आपने मंच से मंत्री विधायकों को अफसरों को धमकी, चेतावनी देते हुए देखा होगा| लेकिन इस बार कमलनाथ सरकार में कुटीर एवं ग्रामोद्योग व नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव ने अफसरों को अनोखे अंदाज में चेतावनी दी है| बिजली कटौती की शिकायत पर नाराज मंत्री ने मंच से कहा व्यवस्था सुधार लें..वरना ‘डैश-डैश-डैश’

दरअसल, मंत्री हर्ष यादव दमोह जिले के तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के पौढ़ी गांव में एक सड़क निर्माण का भूमि पूजन करने पहुंचे थे। यहां लोगों ने बिजली कटौती की शिकायत उनसे की| जिसके बाद मंत्री आमसभा में मंच से ही अधिकारियों पर भड़क गए| उन्होंने बिजली कंपनी के अधिकारियों से कहा कि यदि एक सप्ताह में क्षेत्र की बिजली कटौती बंद नहीं की गई तो वे सभी अपना बोरिया-बिस्तर बांध लें। हर्ष यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने इस क्षेत्र की जनता से वादा किया था कि सरकार बनने के बाद वह इस क्षेत्र को गोद लेंगे। वह अपने वादे पर कायम हैं और अब इस क्षेत्र की जनता को यदि किसी तरह की परेशानी होगी तो संबंधित अधिकारी उसके लिए जबाबदेह होंगे। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News