25 लाख का लालच देने वाले मामले में मंत्री जीतू पटवारी को क्लीन चिट

Minister-Jitu-Patwari-clean-chit-in-cases-of-viral-video-of-25-lakh-offer-

भोपाल। इंदौर में भाजपा के उम्मीदवार शंकर लालवानी पर की गई एफआइआर के बाद से सभी को इंतज़ार था की जिला निर्वाचन अधिकारी उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के 25 लाख रुपए वाले वीडियो की जांच की रिपोर्ट कब जारी करेंगे| .गुरुवार को जिला प्रशासन ने इस मामले में अपनी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी है, जिसमें लोग जनप्रतिनिधि अधिनियम 123 धारा का उल्लंघन नहीं पाया गया है, जिसके चलते मंत्री जीतू पटवारी को आचार संहिता के उल्लंघन मामले में क्लीन चिट मिल गयी है|

दरअसल कांग्रेस उम्मीदवार पंकज संघवी के पक्ष में मंत्री पटवारी ने चुनावी प्रचार के दौरान ग्रामीण इलाके में संघवी को जिताने पर जिम के लिए सामान दिलाने के लिए 25 लाख रुपए देने का वादा किया था| जिसके बाद से वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ और भाजपा के नेता शिकायत करने निर्वाचन अधिकारी के पास भी गए थे| शिकायत के एक हफ्ते के भीतर जिला निर्वाचन अधिकारी ने मामले की जांच कर मंत्री पटवारी को क्लीनचिट दे दी|


About Author
Avatar

Mp Breaking News