Tue, Dec 30, 2025

मंत्री कमल पटेल का पूर्व मुख्यमंत्री पर अटैक, कहा-अधिकारियों- कर्मचारियों के साथ लोगों को धमकाने वाले औंधे मुंह गिर गए

Written by:Harpreet Kaur
Published:
मंत्री कमल पटेल का पूर्व मुख्यमंत्री पर अटैक, कहा-अधिकारियों- कर्मचारियों के साथ लोगों को धमकाने वाले औंधे मुंह गिर गए

MP-Minister Kamal Patel’s statement on Kamal Nath : कांग्रेस के अंदर कुछ अच्छा नहीं चल रहा है और कहते भी है कि दिल की बात जुबां पर कभी न कभी आ ही जाती है। ऐसा ही कुछ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वयोवृद्ध कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता कमलनाथ के साथ हुआ। मीडिया से चर्चा में उनका दर्द झलक ही पड़ा। कमलनाथ के दर्द की सच्चाई पर भाजपा के कद्दावर नेता एवं शिवराज सरकार के सीनियर मंत्री कमल पटेल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ ने स्वीकार कर लिया है कि कांग्रेस की आगामी चुनाव में हार सुनिश्चित है। तभी तो कमलनाथ ने हताशा पूर्ण बयान दिया है। कमलनाथ के बयान से स्पष्ट है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस का सफाया होना है।

कमल  पटेल ने कहा कि पिछले दिनों प्रदेश में भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ के पोस्टर लगाए गए थे और लोगों को, अधिकारियों कर्मचारियों को धमका रहे थे कि 8 महीने बाद मैं आ रहा हूं और मेरी चक्की बहुत बारीक पीसती है। जो धमकाने वाले थे। वे औंधे मुंह गिर गए हैं और अब कह रहे हैं कि मैंने बहुत कुछ पा लिया है। मुझे कुछ नहीं चाहिए।जिस से स्पष्ट दिख रहा है कि कांग्रेस की हार निश्चित है।

शिवराज सरकार फिर आएगी 
पटेल ने दावा किया कि आगामी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी और सीएम शिवराज के द्वारा किए गए विकास कामों के आधार पर पुनः सत्ता में वापसी करेगी क्योंकि हमारी पार्टी ने विकास कामों के आधार पर जनता के दिलों को जीता है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ का बयान हकीकत का बयान है। जिससे स्पष्ट है कि हार का दिवास्वप्न कांग्रेसी जनों ने देख लिया है।

कमलनाथ के सर्वे पर तंज 
कमलनाथ के सर्वे की बात पर कमल पटेल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने जो सर्वे कराया है। उसमें कांग्रेस के कई विधायक हार रहे हैं और जिन्हें सर्वे के आधार पर पार्टी जीता हुआ मान रही है वे ज्यादा वोटों से हारेंगे।कांग्रेस पार्टी के अंदर चारों ओर निराशा और हताशा का माहौल फैला हुआ है।