दिल्ली में आयोजित इंडियन स्पेस कांग्रेस में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए मंत्री सखलेचा

Diksha Bhanupriy
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय इंडियन स्पेस कांग्रेस-2022 कॉन्फ्रेंस एवं एक्सपो का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया।

सैटकॉम इंडस्ट्री एसोसिएशन, एसआईए-इंडिया द्वारा अंतरिक्ष विभाग इसरो, नीति आयोग, एनएसआईएल, दूर संचार विभाग, रक्षा मंत्रालय समेत कई भारतीय एवं विदेशी संस्थाओं के सहयोग से अंतरिक्ष विज्ञान क्षेत्र के अगले 25 वर्षों के लिए एक रोडमैप पर चर्चा करने हेतु इस सम्मेलन एवं एक्सपो के पहले संस्करण का आयोजन 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक किया जा रहा है। जिसमें उद्योग विशेषज्ञ, सरकार नीति निर्माता, कानूनी पेशेवर और शिक्षाविद अंतरिक्ष क्षेत्र पर आगामी रणनीति, विभिन्न तकनीकी समस्याओं के निराकरण और तरीकों पर मंथन करेंगे।

दिल्ली में आयोजित इंडियन स्पेस कांग्रेस में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए मंत्री सखलेचा

Must Read- एमपी में फिल्म रामसेतु को टैक्स फ्री करने की उठी मांग, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने CM को लिखा पत्र

सम्मेलन के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत एवं विज्ञान के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना के साथ तकनीकी विकास की गति को बढ़ावा देना हमारा मुख्य उद्देश्य होना चाहिए और यही समय की मांग भी है। उन्होंने कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी के साथ अंत्योदय के सपने को साकार करते हुए हमें समाज के अंतिम व्यक्ति को सक्षम बनाना है।

सखलेचा ने बताया कि विज्ञान, प्रौद्योगिकी और धर्म एक साथ चलते हैं और देश के हर वर्ग के विकास के लिए इनका एक साथ अध्ययन किया जाना चाहिए। सत्र के दौरान भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष डॉ. सोमनाथ, दूरसंचार के अध्यक्ष राजारमन, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष एएस किरण कुमार, सैटकॉम इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. पावुलुरी सुब्बा राव उपस्थित थे।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News