मंत्री सारंग ने किया हमीदिया अस्पताल का निरीक्षण, अस्पतालों की मशीनों पर ऑडिट रिपोर्ट लगाने के दिए निर्देश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| राजधानी के हमीदिया अस्पताल (Hamidya Hospital) में बिजली (Electricity) गुल होने से हुई तीन कोरोना मरीजों (Corona Patients) की मौत का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। अस्पताल प्रबंधन को एक दिन पहले क्लीन चिट देने के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) ने आज हमीदिया अस्पताल पहुंच कर अधिकारियों के साथ बैठक की।

मशीनों पर लगेगी ऑडिट रिपोर्ट
बैठक कर बाहर आए मंत्री सारंग ने मीडिया से चर्चा में बताया कि, यह सुनिश्चित किया है कि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो जाएं। 2 दिन पहले हुए तीन कोरोनावायरस की मौत को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि ऐसी कोई घटना दोबारा ना हो इसको लेकर भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान उपयोग करने वाली सारी मशीनों में ऑडिट रिपोर्ट लगाई जाएगी। ऑडिट रिपोर्ट में मशीन की मैन्युफैक्चरिंग डेट और पिछली बार मशीन की कब सर्विसिंग हुई थी उसकी पूरी जानकारी भी रहेगी। उन्होंने बताया कि अस्पतालों में जो मशीनें लगी है उसके रखरखाव के लिए जो भी एजेंसी काम कर रही है। उन्होंने बताया कि संबंधित डिपार्टमेंट के एचओडी भी उसकी देखरेख करेंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News