रामनवमी और हनुमान जयंती को लेकर कांग्रेस के फरमान पर मंत्री सारंग का तंज

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओ और कांग्रेस के नेताओं को रामनवमी और हनुमान जयंती पर सभी जिलों में धार्मिक आयोजन करने के लिए निर्देश दिए है, जिसके बाद कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और संगठन मंत्री चंद्र प्रभाष शेखर ने पत्र जारी कर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश का हवाला देते हुए प्रदेश में रामनवमी और हनुमान जयंती मनाने के निर्देश कार्यकर्ताओ और नेताओ को दिए है, वही अब उनके इस निर्देश पर भाजपा ने तंज कसा है।

यह भी पढ़ें…. PM Kisan: इस दिन जारी होगी 11वीं किस्त! ऐसे करें चेक स्टेटस, उलझन में ये 60 लाख किसान

राम नवमी और हनुमान जयंती पर कांग्रेस के कार्यक्रम पर मंत्री विश्वास सारंगन ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अगर राजनीतिक लाभ उठाने के लिए कोशिश करेंगी तो कोई फायदा नहीं होगा, हमें प्रसन्नता है कि वह रामनवमी और हनुमान जयंती मना रही है, पर वह इस बात का भी खेद व्यक्त करें कि क्यों सालों तक अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनने दिया गया, यह भी बताएं कि क्यों कपिल सिब्बल ने राम मंदिर पर सुनवाई टालने के हलफनामा दायर किया, रामसेतु तोड़ने का षड्यंत्र सोनिया गांधी ने क्यों किया,अगर वह इन सब के लिए माफी मांगे तो वह रामनवमी मनाने के अधिकारी होंगे, ढकोसले करने से कुछ नहीं होगा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur