सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने रविवार को नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 39 के नवीन नगर में सी.सी. रोड, नाली निर्माण समेत विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। साथ ही नवीन नगर में पार्क और खेल मैदान बनाने की घोषणा भी की।
नरेला विधानसभा की विकास यात्रा आज निरंतर प्रगति की ओर
मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने भूमि पूजन के अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2008 से प्रारंभ हुई नरेला विधानसभा की विकास यात्रा आज निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है और यही सतत विकास आज नरेला की पहचान बन चुकी है। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि नरेला विधानसभा एक समय पर मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्षरत थी, लेकिन आज यह विधानसभा प्रदेश की अग्रणी और आदर्श विधानसभाओं में गिनी जाती है। आगे उन्होंने कहा कि हम ना केवल वर्तमान आवश्यकताओं को बल्कि भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्य कर रहे हैं। क्षेत्र के हर नागरिक को बुनियादी सुविधाओं से लेकर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारा संकल्प है। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित रहे।

नवीन नगर के क्षेत्रवासियों का आवागमन होगा सुगम
सी.सी. रोड निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों के भूमिपूजन से नवीन नगर एवं आसपास के क्षेत्रवासी लाभान्वित होंगे। नवीन सड़कों के निर्माण से यातायात सुगम होगा, जिससे नागरिकों को रोजमर्रा के आवागमन में राहत मिलेगी
रहवासियों ने पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत
मंत्री विश्वास सारंग का नवीन नगर के रहवासियों ने भूमिपूजन समारोह के दौरान पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। साथ ही नवीन सौगात के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस दौरान मंत्री सारंग ने भी क्षेत्रवासियों के अपार स्नेह और विश्वास के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।