इंदौर जिले के महू क्षेत्र में सरकारी अस्पताल में एक नाबालिग द्वारा अपने नवजात बच्चे को अस्पताल के टॉयलेट में छोड़कर भाग जाने का मामला सामने आया है। अस्पताल के टायलेट में जन्मे एक नवजात को नाबालिग मां वही छोड़कर भाग गई, और कुछ घंटो बाद एक कुत्ता नवजात को मुंह में दबाकर बाहर ले आया। और नवजात दो टुकडों में मिली।
यह था मामला
बताया जा रहा है कि एक 17 साल की एक नाबालिग पेट दर्द के चलते अपने कुछ परिजनों के साथ महू अस्पताल पहुंची, जहां पर्ची बनवाने के बाद वह लाइन में खड़ी हो गई, अचानक उस पेट दर्द बढ़ गया, वह अस्पताल के बाथरूम में दौड़ी और वहाँ उसके एक बच्चे को जन्म दिया, घबराई नाबालिग नवजात को बाथरूम में ही छोड़कर अपने परिजनों के पास वापस आई और उनके साथ घर चली गई, कुछ देर बाद अस्पताल मे मौजूद लोगों ने देखा कि एक कुत्ता मुहँ में कुछ माँस दबाकर भाग रहा है, लोगों ने जब उसका पीछा किया तो देखकर हैरान रह गए कि उसके मुहँ में नवजात बच्चे के शरीर का आधा टुकड़ा था, यह नजारा देखते ही फौरन लोगों ने अस्पताल स्टाफ को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद बाथरूम चेक किए गए तो वहाँ नवजात का आधा शरीर मिला। मामला पुलिस तक पहुंचा और अब पुलिस नाबालिग और उसके परिजनों को तलाश रही है।

आयोग का नोटिस जारी
मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ, इंदौर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।