Bhopal News : राजधानी भोपाल के बैरागढ़ में रेलवे ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है जो कि साल 2025 तक पूरा हो जाएगा। जिसे लेकर आज हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा फ्लाईओवर निर्माण कार्य और संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन के नवनिर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर 15 दिन में फ्लाईओवर की प्रगति की समीक्षा की जाएगी, ताकि काम तेजी से पूरा हो सके।
विधायक ने कही ये बात
विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के कार्यक्षेत्र का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। बारिश में रुके हुए रेलवे क्षेत्र का कार्य फिर एक बार तेजी से शुरू किया गया है, जिससे लगभग 2 लाख लोगों को राहत मिलेगी। वहीं, संबंधित रेलवे अधिकारियों ने बताया कि फरवरी 2025 तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके अलावा, फ्लाईओवर का एक थर्ड लेग भी कैलाश नगर से स्टेशन तक जोड़ा जाएगा, जिस पर लगभग 8 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिससे स्टेशन तक पहुंचने में सुगमता होगी।
संत हिरदाराम नगर रेल्वे स्टेशन के नवनिर्माण कार्य का अवलोकन DRM भोपाल के साथ किया।
पार्किंग, रेस्ट रूम के साथ यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है।
संत नगर जो की एक व्यावसायिक नगर है इस दृष्टि से स्टेशन के निर्माण में इन बातों का ध्यान रखा जा रहा… pic.twitter.com/qHOfqxds7j
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) September 27, 2024
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर डीआरएम भोपाल, लोक निर्माण विभाग, अपर आयुक्त नगर निगम,एसडीएम संत नगर सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
रवि कुमार, भोपाल