बैरागढ़ रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य 2025 तक होगा पूरा, विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया निरीक्षण

इस अवसर पर डीआरएम भोपाल, लोक निर्माण विभाग, अपर आयुक्त नगर निगम,एसडीएम संत नगर सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Sanjucta Pandit
Published on -

Bhopal News : राजधानी भोपाल के बैरागढ़ में रेलवे ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है जो कि साल 2025 तक पूरा हो जाएगा। जिसे लेकर आज हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा फ्लाईओवर निर्माण कार्य और संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन के नवनिर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर 15 दिन में फ्लाईओवर की प्रगति की समीक्षा की जाएगी, ताकि काम तेजी से पूरा हो सके।

बैरागढ़ रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य 2025 तक होगा पूरा, विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया निरीक्षण

विधायक ने कही ये बात

विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के कार्यक्षेत्र का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। बारिश में रुके हुए रेलवे क्षेत्र का कार्य फिर एक बार तेजी से शुरू किया गया है, जिससे लगभग 2 लाख लोगों को राहत मिलेगी। वहीं, संबंधित रेलवे अधिकारियों ने बताया कि फरवरी 2025 तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके अलावा, फ्लाईओवर का एक थर्ड लेग भी कैलाश नगर से स्टेशन तक जोड़ा जाएगा, जिस पर लगभग 8 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिससे स्टेशन तक पहुंचने में सुगमता होगी।

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर डीआरएम भोपाल, लोक निर्माण विभाग, अपर आयुक्त नगर निगम,एसडीएम संत नगर सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

रवि कुमार, भोपाल


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News