मोदी जी के मन की बात देश के जन-जन की बात-डॉ दुर्गेश केसवानी

Bhopal- PM Modi’s Mann Ki Baat : 29 अप्रैल रविवार को  विश्व के लोकप्रिय भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड प्रसारित होने से पूर्व संध्या पर जागृत हिंदू मंच के द्वारा शनि मंदिर न्यू मार्केट टीटी नगर भोपाल के समीप एक कार्यक्रम रखा गया, जिसमें जागृत हिंदू मंच के सह संयोजक बसंत घनोते के नेतृत्व में मंच के कार्यकर्ताओं के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा जो भारत देश के जन जन तक उनके मन की बात और देशवासियों की हित की बात पहुंचाई जा रही है उसको लेकर उन्हें धन्यवाद अर्पित किया गया।

डॉ दुर्गेश केसवानी ने दिया संदेश 

इसके साथ प्रधानमंत्री द्वारा जो मन की बात का 100वा एपिसोड आने वाला उसकी खुशी में दीए जलाकर, आतिशबाजी कर, मिठाई बांटी गई इस अवसर पर उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं जागृत हिंदू मंच के मार्गदर्शक डॉ दुर्गेश केसवानी ने यह संदेश दिया कि अधिक से अधिक लोग इससे जुड़े और संस्करण को सुनें, प्रधानमंत्री जी के मन में जो भारत राष्ट्र और देशवासियों के प्रति भावनाएं हैं उन्हें समझे तथा भारत की तरक्की में अपना योगदान दें। मंच के संयोजक सुनील जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात का इंतजार पूरे देश के लोग करते हैं और उसे ध्यान से सुनते हैं। कार्यक्रम में विजय कुमार, सुरेश शुक्ला, राहुल बाथम, हर्ष, धीरज कुमार, अनिल मोटवानी, आदित्य रामे, श्रेयांश जैन, आदि उपस्थित रहे।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News