MP News: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के बाद पूरे देश में आचार संहिता लागू हो चुकी है। वहीं आचार संहिता के बीच मध्य प्रदेश की मोहन सरकार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) से एक बार फिर लोन लेने जा रही है। प्रदेश सरकार 5 हजार करोड़ रुपए लोन लेने वाली है।
26 मार्च को लेगी लोन
एमपी की मोहन यादव की सरकार RBI से 5 हजार करोड़ रुपए का लोन 26 मार्च 2024 को लेने वाली है। इस लोन की राशि को तीन अलग-अलग किस्तों में लिया जाएगा, जिसमें पहली लोन की राशि 2 हजार करोड़ रुपए की 20 सालों की अवधि के लिए, दूसरी लोन की राशि 2 हजार करोड़ रुपए 21 साल की अवधि के लिए और तीसरी लोन की राशि 1 हजार करोड़ रुपए 22 साल की अवधि के लिए लिया जा रहा है। वहीं इस लोन की राशि पर साल में 2 बार सरकार की तरफ से ब्याज भी दिया जाएगा।
सरकार पहले भी ले चुकी है लोन
मोहन सरकार पहली बार बाजार से लोन पहली बार नहीं ले रही है। इसके पहले भी जनवरी और फरवरी महीने में RBI से सरकार लोन ले चुकी है। इस दौरान सरकार ने कुल 15 हजार 500 करोड़ रुपए का लोन ले चुकी थी, जिसमें सरकार ने 23 जनवरी 2024 को 2,500 करोड़ रुपए का लोन ली थी। इसके अलावा फरवरी महीने में की 6 तारीख को 3 हजार करोड़, 20 तारीख को 5 हजार करोड़ रुपए और 27 तारीख को 5 हजार करोड़ रुपए के लोन की राशि ले चुकी है। वहीं चालू वित्त वर्ष में सरकार की तरफ से कुल 37 हजार 500 करोड़ रुपए का लोन लिया जा चुका है, जिसमें 5 हजार करोड़ की नई लोन की राशि मिलाने से कुल 42 हजार 500 करोड़ रुपए हो जाएगी।
साढ़े तीन लाख के पार पहुंची लोन की राशि
मध्य प्रदेश सकार की तरफ से ली गई लोन की राशि मई 2023 के समय 3 लाख 31 हजार करोड़ से अधिक था, जोकि अब कुल 3 लाख 70 हजार करोड़ से ज्यादा का हो चुका है। वहीं इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी लोन ले चुके हैं। आपको बता दें तत्कालीन शिवराज सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान भी लोन लिया था।