Bhopal News : राजधानी भोपाल के व्यापारिक नगर बैरागढ़ से एक ऐसी घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। जिसके बाद फरियाद की शिकायत पर छेड़खानी के साथ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जिसके बाद टीम का गठन करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आइए जानते हैं विस्तार से…
जानें पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, बैरागढ क्षेत्र में रहने वाली छात्रा को सोनू नाम का मनचला परेशान कर रहा था। बता दें कि छात्रा के घर के सामने कटिंग की दुकान पर काम करता था जो छात्रा को स्कूल व कोचिंग जाते समय परेशान कर बात करने के लिए दबाव बनाता था और छेड़खानी करता था। जिससे परेशान होकर छात्रा ने यह बात परिजनों को बताई।
जांच में पुलिस
जिसकी शिकायत पुलिस में की गई। वहीं, पुलिस ने मनचले सोनू पर छेड़खानी के साथ पास्को एक्ट का मामला दर्ज किया है। सूत्रों के मुताबिक, मासूम छात्रा से दोस्ती कर ब्लैकमेल कर रहा था। हेयर कटिंग की दुकान पर काम करने वाले युवक ने अपनी पहचान छुपाकर गलत नाम बताया था। मामला लव जिहाद से जुड़ा बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोनू के विरुद्ध धारा 354 (डी), 506, 363 11/12 पाक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
रवि कुमार, भोपाल