भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के वासियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है। आज शुक्रवार 4 नंवबर को भोपाल के कई इलाकों में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। बिजली कटौती विभाग द्वारा संधारण कार्य हेतु की जाएगी। लगभग 25 इलाकों में यह बिजली कटौती की जा रही है जिससे निश्चित तौर पर वहां रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
जिन इलाकों में बिजली कटौती की जानी है नारियल खेड़ा, संत आसाराम नगर, गुलाबी नगर, प्रियदर्शनी, बृजविहार, 11 मील, फिरदौस नगर, आशिमा रॉयल सिटी, लैंड मार्क, किलोल पार्क, शारदा नगर, गौतम नगर व अन्य। चूंकि बिजली कटौती 6 घंटे के लिए की जानी है इसलिए बिजली विभाग ने रहवासियों को हिदायत दी है कि वे 9:00 बजे से पहले अपने सभी महत्वपूर्ण काम निपटा लें। आपको बता दें बिजली की यह कटौती संधारण कार्य के चलते इसलिए की जाती है ताकि किसी भी सूरत में जान माल की हानि ना हो।