ग्रामीण मार्गों पर हादसों में होती है सबसे ज्यादा मौतें, अब पुलिस दिखाएगी सख्ती

Most-of-the-deaths-occur-in-accidents-on-rural-roads

भोपाल। पुलिस मुख्यालय ने सड़क हादसों में कमी लाने के लिए वाहनों की चेंकिग में सख्ती बरतने का परमान जारी किया है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों की जांच की जाए। इसके पीछे पीएचक्यू ने तर्क दिया है कि ग्रामीण मार्गों पर होने वाले हादसों में सबसे ज्यादा मौतें होती हैं। जिसकी वजह अप्रशिक्षित चालकों द्वारा वाहन चलाना है। अब ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी। 

पीएचक्यू के अनुसार वर्ष 2018 में 19 फीसदी सड़क हादसे राष्ट्रीय राजमार्ग,  27  प्रतिशत हादसे राजमार्ग पर एवं 54 प्रतिशत हादसे ग्रामीण एवं अन्य सड़क मार्गो पर हुई । इस प्रकार इन दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु की संख्या में 24 प्रतिशत एनएच पर 30 प्रतिशत एसएच पर तथा 46 प्रतिशत अन्य (ग्रामीण)मार्गों पर घटित हुई है । आकड़ों के हिसाब से ग्रामीण क्ष़ेत्रों में मौतों की संख्या ज्यादा होने के कारण इसमें सुधार की आवश्यकता प्रतीत होती है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News