Sat, Dec 27, 2025

एमपी : सरकार ने की पेंशनरों की महंगाई राहत में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी, साढ़े चार लाख पेंशनर्स को मिलेगा फायदा

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
Last Updated:
एमपी : सरकार ने की पेंशनरों की महंगाई राहत में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी, साढ़े चार लाख पेंशनर्स को मिलेगा फायदा

MP Pensioners News : मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने पेंशनरों की महंगाई राहत में 5  प्रतिशत की बढ़ोतरी की है, सोमवार देर शाम वित्त विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए,  आदेश के अनुसार जुलाई की पेंशन 33 प्रतिशत महंगाई राहत के आधार पर बन चुकी है, इसलिए एक माह की अंतर की राशि का अलग से भुगतान किया जाएगा, महंगाई राहत में बढ़ोतरी के बाद प्रदेश के साढ़े चार लाख पेंशनरों को इसका फायदा होगा, अब प्रदेश के पेंशनरों को 38 % की दर से प्रतिमाह महंगाई राहत मिलेगी, शिवराज  सरकार ने जनवरी से कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के साथ पेंशनरों की महंगाई राहत बढ़ाने का निर्णय लिया था।

आदेश जारी 

अपडेट जारी….