MP BJP News : मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपना पूरा दम दिखा रही भारतीय जनता पार्टी ने (BJP MP) ने आज विधानसभा संयोजकों की घोषणा कर दी गई है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद वीडी शर्मा की सहमति से विधानसभा संयोजकों की घोषणा की गई है।
बता दें कि 10 संभाग की 230 विधानसभा के लिए विधानसभा संयोजकों की घोषणा की गई है। इन नियुक्तियों में सभी वर्गों को साधने का ख्याल रखा गया है। वहीं विधानसभा चुनाव के लिए अपने संगठन को मजबूत करने के लिए बीजेपी ने यह घोषणा की है।
यहाँ देखें लिस्ट
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”442544″ /]