कांग्रेस के चार बड़े नेताओं के खिलाफ भाजपा ने की शिकायत

Published on -

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने सीधी से कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह, बालाघाट से कांग्रेस के प्रत्याशी मधु भगत और मंदसौर से कांग्रेस के प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन का नामांकन खारिज करने की मांग चुनाव आयोग से की है। आयोग को सौंपे ज्ञापन में भाजपा ने कहा कि पिछले दिनों पड़े आयकर छापे के बाद समाचार पत्रों में बताया कि कांग्रेस नेताओं को हवाला द्वारा गैर कानूनी तौर पर बड़ी राशि भेजी गयी। कांग्रेस के तीनों प्रत्याशियों के नामांकन खारिज करते हुए उन पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को की गई शिकायतों के माध्यम से पार्टी ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ नेता शांतिलाल लोढ़ा, प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी, रवि कोचर शामिल थे।

MP


भाजपा प्रत्याशी को फांसी पर लटकाने की धमकी

 प्रतिनिधि मण्डल ने शिकायत में कहा है कि बुधवार को मंडला में कांग्रेस नेता घनश्याम सूर्यवंशी ने सभा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के मण्डला लोकसभा प्रत्याशी एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते को फांसी पर लटकाने की धमकी देते हुए कहा कि कांग्रेस चुनाव सम्पन्न होते ही कुलस्ते को फासी पर लटका देगी। यह कथन कहते हुए कांग्रेस नेता ने कुलस्ते के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया। यह आदर्श आचार संधिता का घोर उल्लधन है। प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस नेता घनश्याम सूर्यवंशी पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है। शिकायत के साथ समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों की प्रतिलिपि भी चुनाव आयोग को सौंपी गई है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News