MP BJP ने जारी की प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया, ऐसा रहेगा अधिसूचना से लेकर घोषणा तक का कार्यक्रम

भारतीय जनता पार्टी को 2 जुलाई 2025 को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जायेगा, ये जिम्मेदारी किसे मिलने वाली है ये चुनाव प्रक्रिया का अंतिम परिणाम सामने आने के बाद ही तय हो पायेगा

भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश ने प्रदेश अध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया जारी कर दी है, इसके तहत आज 30 जून इसके लिए अधिसूचना की तारीख है, पार्टी ने अधिसूचना से लेकर प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन के परिणाम की तारीख और समय की भी विधिवत जानकारी जारी की है।

राज्य निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया कार्यक्रम 

भाजपा मध्य प्रदेश ने प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए बनाये गए राज्य निर्वाचन अधिकारी विवेक नारायण शेजवलकर के हस्ताक्षर से पूरा निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया है इसमें नामांकन फॉर्म भरने से लेकर अंतिम परिणाम की घोषणा की गई है।

ऐसा रहेगा निर्वाचन कार्यक्रम 

अधिसूचना जारी होना :  30 जून 2025

राज्य निर्वाचक मंडल की सूची का प्रकाशन: 30 जून 2025

नामांकन पत्र जमा करना :  1 जुलाई 2025 :  समय शाम 4 :30 से 6 :30 बजे तक

नामांकन पत्रों की जाँच 1 जुलाई 2025  : समय शाम 6 :30 से 7:30बजे तक

नामांकन पत्र वापस लेना 1 जुलाई 2025  : समय  शाम 7:30 से 8 :00 बजे तक

नामांकन पत्रों की अंतिम सूची की घोषणा : 1 जुलाई 2025  रात 8 30 बजे तक

मतदान की तिथि और समय  यदि जरूरी हो :  2 जुलाई 2025  11:00 बजे से 2 :00 बजे तक

मतों की गिनती और परिणाम की घोषणा : 2 जुलाई 2025  दोपहर 2 :00 बजे

चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान कल पहुंचेंगे भोपाल 

आपको बता दें भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने संगठनात्मक चुनावों के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को मध्य प्रदेश का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे 1 जुलाई को भोपाल पहुंचेंगे और नामांकन प्रक्रिया की निगरानी करेंगे। पूरी उम्मीद है कि 2 जुलाई को होने वाली कार्यसमिति की बैठक में नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा हो सकती है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News