MP उपचुनाव से पहले अपनों से घिरी BJP, इस सीट से पूर्व MLA ने ठोकी दावेदारी

भोपाल।
उपचुनाव (by election) से पहले बीजेपी(bjp) की मुश्किलें बढती नजर आ रही है। अपनों की बगावत बीजेपी के लिए बड़ी मुसीबत बन रही है। हालांकि नेताओं को साधने का सिलसिला जारी है बावजूद इसके बगावत के सुर तेजी से फूट रहे है। अब भांडेर के पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया (Former MLA from Bhander Ghanshyam Pironia) ने दावेदारी ठोकी है।यही कारण है कि आज भांडेर विधानसभा उपचुनाव (Bhander assembly by-election) को लेकर भोपाल स्थित कार्यालय पर बैठक हो रही है लेकिन लगातार पार्टी की उपेक्षा से नाराज चल रहे है घनश्याम पिरोनिया ने इससे दूरी बना ली है। वही गुरुवार को हुई बैठक में भी वे शामिल नही हुए थे।

पिरोनिया का कहना है कि पार्टी में उनकी हर बार उपेक्षा की गई है।विधानसभा (Vidhansabha) में टिकट काटा गया और फिर दतिया-भिंड लोक सभा (Datia-Bhind Lok Sabha) से सांसद का टिकट भी मांगा वहां भी उपेक्षा की गई।भांडेर में उपचुनाव होना है इसी के चलते मैने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और शीर्ष नेतृत्व के सामने अपनी बात रखी है।मुझे पूरा यकिन है पार्टी मेरे बारे में विचार करेगी। हम सरकार बनाएंगे और इसके लिए पूरे प्राण लगा देंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News