MP Board : अब साल में दो बार होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, नोटिफिकेशन जारी, जानें डिटेल

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर जो संशोधन जारी किया है उसके हिसाब से अब पूरक अर्थी सप्लीमेंट्री शब्द की जगह "द्वितीय परीक्षा" प्रयोग होगा, नोटिफिकेशन में भी इसके प्रयोग का आदेश दिया गया है।

MP Board : मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए ये महत्वपूर्ण खबर है, शासन ने अब इसमें बड़ा बदलाव किया है, जिसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है नए आदेश के तहत अब माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित करेगा, नोटिफिकेशन में परीक्षा आयोजित करने वाले महीनों की भी जानकारी दी गई है।

राज्य शासन ने राजपत्र में ने परीक्षा पैटर्न में बदलाव की जानकारी प्रकाशित करते हुए कहा है कि माध्यमिक शिक्षा अधिनियम की धाराओं में दी गई शक्तियों के आधार पर ये संशोधन किया जा रहा है, ये भी कहा गया है कि ये संशोधन प्रकाशन के 15 दिन पूरे होने के बाद विचार करने योग्य होगा।

इन महीनों में आयोजित होंगी परीक्षाएं 

नोटिफिकेशन में बताया गया है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल अब 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित करेगा इसमें जहाँ तक संभव हो मुख्य परीक्षा फरवरी – मार्च में और दूसरी परीक्षा जुलाई अगस्त में आयोजित की जा सकेगी, नोटिफिकेशन में विद्यार्थियों और स्कूलों के लिए भी नए संशोधित नियमों की जानकारी दी गई है।

छात्रों और स्कूलों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश 

  • ऐसे छात्र जो द्वितीय परीक्षा में बैठने वाले हों उन्हें द्वितीय परीक्षा का परीक्षाफल घोषित होने तक मण्डल या महाविद्यालय द्वारा संबंद्धता प्राप्त संस्था के प्रधानाचार्यों द्वारा अगली उच्चतर कक्षा में अपनी जोखिम पर प्रवेश लेने की अस्थायी अनुमति दी जा सकेगी और ऐसे अभ्यर्थियों के द्वितीय परीक्षा में उर्तीण घोषित किए जाने की दशा में उनकी उपस्थिति की गणना की जाएगी।
  • ऐसे छात्रों के लिए जो मण्डल की प्रथम परीक्षा के परीक्षा परिणाम में एक या एक से अधिक विषयों में अनुपस्थित / अनुर्तीण रहे हों वे द्वितीय परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे तथा ऐसे अभ्यर्थी जो किसी विषय में उत्तीर्ण हो गए हों वे भी अंक सुधार हेतु सम्मिलित हो सकेंगे।
  • प्रथम परीक्षा में उत्तीर्ण रहे छात्र भी एक या एक से अधिक विषयों में द्वितीय परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु पात्र होंगे।
  • प्रायोगिक विषयों में कोई छात्र प्रथम परीक्षा की प्रायोगिक /आंतरिक परीक्षा के केवल अनुर्तीण भाग में सम्मिलित होने के लिए पात्र होगा।
  • द्वितीय परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये छात्र को निर्धारित शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन-पत्र भरना अनिवार्य होगा, किन्तु द्वितीय परीक्षा के दौरान छात्र द्वारा प्रथन परीक्षा में लिए गए विषय में परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • द्वितीय परीक्षा का परीक्षाफल सभापति के चेयरमैन से प्रकाशित किया जाएगा इसके लिए परीक्षाफल समिति की किसी बैठक की आवश्यकता नहीं होगी।
  • ऐसे छात्र जो मण्डल की द्वितीय परीक्षा में बैठे हों  वेअंकों की पुनर्गणना के लिए मण्डल के प्रावधानों के अनुसार आवेदन कर सकेंगे।
  • माध्यमिक शिक्षा मण्डल समय-समय पर द्वितीय परीक्षा के संबंध में विस्तृत अनुदेश परीक्षा समिति के अनुमोदन से जारी कर सकेगा।

MP Board : अब साल में दो बार होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, नोटिफिकेशन जारी, जानें डिटेल

MP Board : अब साल में दो बार होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, नोटिफिकेशन जारी, जानें डिटेल

MP Board : अब साल में दो बार होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, नोटिफिकेशन जारी, जानें डिटेल


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News