Tue, Dec 30, 2025

MP Board : 10वीं – 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा पर बड़ी अपडेट, नया टाइम टेबल जारी

Written by:Atul Saxena
Published:
MP Board : 10वीं – 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा पर बड़ी अपडेट, नया टाइम टेबल जारी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) से संबद्ध विद्यालयों की कक्षा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा 2022 की समय सारिणी (10th and 12th supplementary examination Time Table) में आंशिक संशोधन किया गया हैं।

एमपी बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कक्षा 12वीं के सभी विषयों की पूरक परीक्षाएं सोमवार 20 जून और 10वीं की मंगलवार 21 जून से शुरू होकर 01 जुलाई तक चलेगी। साथ ही हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक (द्वितीय अवसर) पूरक परीक्षा मंगलवार 21 जून से 30 जून तक होगी।

 ये भी पढ़ें – यात्रीगण कृपया ध्यान दें, IRCTC ने बदला टिकट बुकिंग नियम, मिलेगा लाभ

परीक्षाएं सुबह 9 से 12 बजे के बीच निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी। संशोधित पूरक परीक्षा कार्यक्रम मण्डल की वेबसाईट www.mpbse.nic.in पर देखे जा सकते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम और तिथियों को दृष्टिगत रखते हुए पूरक परीक्षा के कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है।

ये भी पढ़ें – MP निकाय चुनाव: आयोग ने कलेक्टरों को दिए ये निर्देश, गठित होगी समिति, उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट

मार्कशीट वितरण शुरू

माध्यमिक शिक्षा मण्डल (MP Board) द्वारा आयोजित हाईस्कूल और हायर सेकण्डरी परीक्षा 2022 की अंक सूचियाँ जिले स्तर पर सभी समन्वय संस्थाओं को सौंपी जा चुकी है। सभी संस्था प्राचार्य अपने-अपने संस्थान की अंकसूचियाँ निर्धारित समन्वय संस्थान से प्राप्त कर छात्रों को वितरित करेंगे।

ये भी पढ़ें – Gwalior में बेखौफ बदमाश, प्रोफ़ेसर की पत्नी व बच्ची को बंधक बनाकर दिन दहाड़े लूट

डीएलएड के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून 

डी.एल.एड. (द्वि-वर्षीय पाठ्यक्रम) मुख्य परीक्षा प्रथम वर्ष या द्वितीय वर्ष 2022 की मुख्य परीक्षा के परीक्षार्थी 8 से 15 जून तक अंतिम नियत शुल्क के साथ ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकेंगे। संबंधित संस्थाएँ नियत तिथि तक छात्रों के ऑनलाइन आवेदन-पत्र भर सकेंगी। इसके बाद अंतिम तिथि में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की जाएगी।