MP Board : 10वीं-12वीं छात्रों के लिए अच्छी खबर, सप्लीमेंट्री रिजल्ट की घोषणा, 10वीं में 68 और 12वीं में 73 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण

Kashish Trivedi
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एमपी बोर्ड छात्रों (MP Board Students) के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। दरअसल 10वीं 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट (MPBSE 10th-12th supplementary Result)  की घोषणा एमपी बोर्ड द्वारा गई है। छात्र एमपीबीएसई (MPBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट से जाकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे। एमपी बोर्ड दसवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा में 85321 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिनमें 6138 ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की है। वहीं द्वितीय श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों की संख्या 47199 है। जबकि तृतीय श्रेणी से पास हुए छात्रों की संख्या 4513 रिकॉर्ड की गई है।

एमपी बोर्ड द्वारा 84998 छात्रों का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। 10वीं सप्लीमेंट्री की परीक्षा में कुल 27148 बच्चे असफल हुए हैं। वहीं पास प्रतिशत 68.06 रिकॉर्ड किया गया है। 12वीं में कुल 90151 छात्र शामिल हुए थे। जिनमें 17811 ने प्रथम श्रेणी से, 45144 ने द्वितीय श्रेणी से और 3272 छात्रों ने तृतीय श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की है। वही 12वीं की परीक्षा का पास प्रतिशत 73.61% रिकॉर्ड किया गया है।

 Commonwealth Games 2022 Day 7 : मेडल पक्के करने के इरादे से रिंग में उतरेंगे भारतीय मुक्केबाज, ऐसा रहेगा भारत का शेड्यूल

बता दे कि एमपी बोर्ड द्वारा सप्लीमेंट्री परीक्षा 21 जून से 30 जून के बीच आयोजित की गई थी। हालांकि निकाय और पंचायत चुनाव के मद्देनजर परीक्षा परिणामों में देरी देखने को मिली। वही सप्लीमेंट्री परीक्षा में उन छात्रों ने भाग लिया जो 1-2 विषय में असफल घोषित किए गए थे। ज्ञात हो कि इससे पहले एमपी बोर्ड द्वारा रुक जाना नहीं के तहत दसवीं, बारहवीं सहित ओपन बोर्ड द्वारा पांचवी, आठवीं, दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा की जा चुकी है।

MPBSE सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2022 कैसे डाउनलोड करें

  • मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – mpresults.nic.in और mpbse.mponline.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
  • पुनर्निर्देशित होने के बाद, उम्मीदवारों को अपना परीक्षा रोल नंबर दर्ज करके लॉगिन करना होगा और आवेदन संख्या दर्ज करनी होगी
  • एक बार परिणाम ऑनलाइन प्रदर्शित होने के बाद, छात्र अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं
  • भविष्य के संदर्भ के लिए अपने स्कोर कार्ड का प्रिंटआउट लें

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News