विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, खाते में आएंगे लैपटॉप के लिए 25 हजार रुपये, शिक्षा विभाग का आदेश जारी

संचालक लोक शिक्षण ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आपके जिला अंतर्गत पात्र विद्यार्थियों के नाम से संचालित बचत बैंक खाता क्रमांक, IFSC CODE, बैंक शाखा का नाम एक सप्ताह की समयावधि में शिक्षा पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं।

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल यानि MP Board की 12वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को एक बार लैपटॉप के लिए 25 हजार रुपये की राशि मिलने वाली है, लोक शिक्षण संचालनालय ने इस आशय के आदेश जारी कर जिला शिक्षा अधिकारियों को बच्चों के बैंक खातों की जानकारी मांगी है।

संचालक  लोक शिक्षण डी एस कुशवाह ने मध्य प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनांतर्गत माध्यमिक शिक्षा मण्डल की सत्र 2024-25 कक्षा 12वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के शिक्षा पोर्टल पर बैंक खाते दर्ज करने सम्बन्धी पत्र जारी किया है।

CM की मौजूदगी में 25 हजार रुपये की राशि लैपटॉप के लिए दी जाएगी 

संचालक लोक शिक्षण कुशवाह ने पत्र में कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में  प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 12वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25-25 हजार रुपये की राशि समारोह पूर्वक डीबीटी योजना से दी जाती है।

DEO के ई मेल एवं शिक्षा पोर्टल पर मेधावी विद्यार्थियों के नाम की सूची उपलब्ध 

पत्र में जानकारी दी गई कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने शिक्षण सत्र 2024-25 की कक्षा 12वीं की परीक्षा में प्रथम प्रयास में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले योजना अंतर्गत पात्र विद्यार्थियों की जानकारी भेजी की गई है जो जिला शिक्षा अधिकारियों के ई मेल एवं शिक्षा पोर्टल पर उपलब्ध है।

बच्चों के नाम से संचालित खातों की जानकारी ही भेजने के निर्देश  

संचालक ने कहा कि पिछले वर्षों में यह देखा गया है कि कई विद्यार्थियों के बैंक खाते उनके परिवारजनों के नाम से संचालित / त्रुटिपूर्ण दर्ज किये जाते हैं, जिससे वन क्लिक के माध्यम से विद्यार्थी के खाते में राशि नहीं पहुंच पाती है। अतः पूर्ण सावधानी से पात्र विद्यार्थी के बैंक खाते की प्रविष्टि करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से किसी जिम्मेदार अधिकारी को अधिकृत करें। 

Order Copy


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News