MP Board: हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर, द्वितीय परीक्षा की आवेदन तिथि बढ़ी, पढ़ें डिटेल

द्वितीय परीक्षा का लाभ ये होगा कि जो विद्यार्थी परीक्षा देगा उसका परिणाम आने तक वह अगली परीक्षा में अस्थायी रूप से प्रवेश भी ले सकता है। इससे उसकी अगली परीक्षा की पढ़ाई भी प्रभावित नहीं होगी।

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल यानि MP Board  के कक्षा हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी अर्थात 10वीं और 12वीं के छात्रों के असफल छात्रों के लिए ये महत्वपूर्ण खबर है। बोर्ड ने असफल या अनुपस्थित रहे छात्रों को एक और मौका देने के लिए द्वितीय परीक्षा का आयोजन करने का निर्णय लिया है। पहले ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 मई निर्धारित की गई थी अब इसमें वृद्धि कर दी गई है, विद्यार्थी अब 31 मई तक अप्लाई कर सकते हैं, द्वितीय परीक्षा जून-जुलाई 2025 के बीच होगी।

एमपी बोर्ड से हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी करने वाले जो विद्यार्थी पहले प्रयास में फेल हो गए या अनुपस्थित रहे हैं, उन्हें शिक्षा विभाग द्वितीय परीक्षा का अवसर दे रहा है,  वे दूसरी परीक्षा में शामिल होने के लिए mponline.gov.in पर जाकर पंजीकृत विद्यालय के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हर विषय के लिए 500/  रुपये का समान शुल्क निर्धारित किया गया है।

माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल ने सत्र 2024-25 की हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी द्वितीय परीक्षा के लिये पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि में वृद्धि की है। अभी तक ये तारीख 21 मई निर्धारित थी जिसमें अब वृद्धि की गई है।

अंक सुधार के लिए अब 25 मई अंतिम तारीख     

बोर्ड ने जानकारी दी है कि हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा 2025 में उत्तीर्ण विद्यार्थी अंक सुधार के लिये अथवा अनुत्तीर्ण स्टूडेंट्स उत्तीर्ण विषयों के अंक सुधार के लिये अब 25 मई 2025 रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए 31 मई अंतिम तारीख 

इसी तरह हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा में केवल अनुत्तीर्ण विषयों की द्वितीय परीक्षा के लिये 31 मई 2025 की रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि अभी तक निर्धारित टाइम टेबल के अनुसार10वीं की द्वितीय परीक्षाएं 17 जून से 26 जून तक और 12वीं की परीक्षाएं 17 जून से 5 जुलाई 2025 तक आयोजित की जायेंगी।  परीक्षा अवधि तीन घंटे 9:00 से 12:00 बजे तक निर्धारित की गई है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News