MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

MP Board: विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर, हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी की द्वितीय परीक्षा की आवेदन तिथि फिर बढ़ी, पढ़ें डिटेल

Written by:Atul Saxena
Published:
उल्लेखनीय है कि अभी तक निर्धारित टाइम टेबल के अनुसार हाईस्कूल यानि 10वीं की द्वितीय परीक्षाएं 17 जून से 26 जून तक और हायर सेकेण्डरी यानि 12वीं की परीक्षाएं 17 जून से 5 जुलाई 2025 तक आयोजित की जायेंगी। परीक्षा अवधि तीन घंटे 9:00 से 12:00 बजे तक निर्धारित की गई है।
MP Board: विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर, हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी की द्वितीय परीक्षा की आवेदन तिथि फिर बढ़ी, पढ़ें डिटेल

माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल (MP Board) ने वर्ष 2025 की हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट द्वितीय परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन-पत्र भरने की तिथि कोएक बार फिर बढ़ा दिया है, अब अनुत्तीर्ण विद्यार्थी 8 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एमपी बोर्ड ने द्वितीय परीक्षा में शामिल होने वाले अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए दूसरी बार तिथि बढ़ाई है, जब कार्यक्रम घोषित हुआ था तब ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 मई निर्धारित की गई थी उसके बाद इसमें वृद्धि कर इसे तिथि 31 मई 2025 तक निर्धारित किया गया और अब 8 जून कर दिया गया है।

अब 8 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं विद्यार्थी 

माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव ने बताया कि हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा में केवल अनुत्तीर्ण विषयों के लिए 8 जून 2025 की रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने के लिये पूर्व में जारी किये गये निर्देश यथावत लागू रहेंगे।

हर विषय के लिए 500/  रुपये का शुल्क

बता दें एमपी बोर्ड से हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी करने वाले जो विद्यार्थी पहले प्रयास में अनुत्तीर्ण हुए हैं या अनुपस्थित रहे हैं, उन्हें शिक्षा विभाग द्वितीय परीक्षा का अवसर दे रहा है,  वे दूसरी परीक्षा में शामिल होने के लिए mponline.gov.in पर जाकर पंजीकृत विद्यालय के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हर विषय के लिए 500/  रुपये का समान शुल्क निर्धारित किया गया है।