MP Board पुन: परीक्षा परिणाम घोषित, कक्षा 5वीं के 79.63 प्रतिशत और 8वीं के 74.98 प्रतिशत विद्यार्थी उत्‍तीर्ण

विद्यार्थियों की उत्‍तर पुस्तिकाओं के मूल्‍यांकन के लिए कुल 322 केन्‍द्र बनाये गए थे जहां से 22 हज़ार से अधिक मूल्‍यांकनकर्ताओं के द्वारा अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि पोर्टल पर दर्ज की गई है।

एमपी बोर्ड (MP Board) की कक्षा 5वीं और 8वीं की पुनः परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के अच्छी खबर है। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल ने आज इसके परिणाम घोषित कर दिए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने रिजल्ट घोषित कर इसे पोर्टल पर अपलोड कर दिया है जहाँ से इसे देखा जा सकता है।

संचालक राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र हरजिंदर सिंह ने बताया कि विद्यार्थी, अभिभावक एवं शिक्षकगण पुनः परीक्षा के परिणाम को राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र के वेबपोर्टल www.rskmp.in/result.aspx पर अपना रोल नम्‍बर डालकर देख सकते हैं। इसी पोर्टल पर शिक्षक, संस्‍था प्रमुख को भी अपनी शाला का विद्यार्थीवार परिणाम देखने की सुविधा भी उपलब्‍ध कराई गई है।

2 जून से 9 जून 2025 के बीच आयोजित की गई परीक्षाएं 

बता दें कक्षा 5वीं और 8वीं परीक्षाओं का संचालन 2 जून से 9 जून 2025 के बीच किया गया था। प्रदेश की शासकीय, अशासकीय शालाओं एवं पंजीकृत मदरसों के कक्षा 5वीं के 86 हज़ार 764 तथा कक्षा 8वीं के एक लाख 24 हज़ार 695 विद्यार्थी शामिल हुए थे।

22 हज़ार से अधिक मूल्‍यांकनकर्ताओं ने बनाया रिजल्ट 

इन विद्यार्थियों की उत्‍तर पुस्तिकाओं के मूल्‍यांकन के लिए कुल 322 केन्‍द्र बनाये गए थे जहां से 22 हज़ार से अधिक मूल्‍यांकनकर्ताओं के द्वारा अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि पोर्टल पर दर्ज की गई है। घोषित परिणामों के अनुसार पुन: परीक्षा में कक्षा 5वीं के 79.63 प्रतिशत विद्यार्थी तथा कक्षा 8वीं के 74.98 प्रतिशत विद्यार्थी उत्‍तीर्ण हुए हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News