MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

MP Board : विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर, एमपी बोर्ड ने जारी किया हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा का संशोधित टाइम टेबल

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
बोर्ड ने जो संशोधित परीक्षा कार्यक्रम घोषित किये हैं वो मण्डल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर देखे जा सकते है। आदेश में निर्देश दिए गए हैं कि संस्था प्राचार्य संशोधित परीक्षा कार्यक्रम से छात्रों को अवगत करायें।
MP Board : विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर, एमपी बोर्ड ने जारी किया हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा का संशोधित टाइम टेबल

MP Board : माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल ने आज हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा (नियमित/स्वाध्यायी) वर्ष 2025 का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है, इसमें हाईस्कूल और हायर सेकण्डरी की परीक्षाओं के कुछ प्रश्न पत्रों की तारीखों में बदलाव किया गया है यानि अब वो उन तारीखों में नहीं होंगी जिसमें पहले घोषित की गई थी।

इन परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव 

माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा (नियमित / स्वाध्यायी) वर्ष 2025 का परीक्षा कार्यक्रम पूर्व में प्रसारित किया गया था। पूर्व में प्रसारित हाईस्कूल परीक्षा कार्यक्रम में दिनांक 19 मार्च 2025 को आयोजित विज्ञान विषय की परीक्षा अब दिनांक 21 मार्च 2025 दिन शुक्रवार, को आयोजित की जाएगी। इसी तरह हायर सेकण्डरी परीक्षा की 19 मार्च 2025 बुधवार को आयोजित NSQF (National Skills Qualifications Frame Work)के समस्त विषय एवं शारीरिक शिक्षा की परीक्षा 21 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी।

मण्डल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर देखा जा सकता है संशोधित परीक्षा कार्यक्रम

बोर्ड ने जो संशोधित परीक्षा कार्यक्रम घोषित किये हैं वो मण्डल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर देखे जा सकते है। आदेश में निर्देश दिए गए हैं कि संस्था प्राचार्य संशोधित परीक्षा कार्यक्रम से छात्रों को अवगत करायें। शेष परीक्षा कार्यक्रम यथावत रहेगा।